इंटरनेट की विशाल दुनिया में एक से बढ़कर एक व्यपार है लेकिन इसके बारे में पता बहुत कम लोगो को होता है। अधिकतर लोग इंटरनेट की चकाचौंध की दुनिया में खो जाते हैं और कभी भी इसकी संभावनाओं का अनुमान नहीं लगा पाते। लेकिन अगर आप इंटरनेट के पावर को समझते हैं तो आप बड़ी आसानी से यहां खेलने के साथ-साथ दूसरो से अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम एक ऐसे ही best business idea की चर्चा करेंगे जिसको अपनाकर आप भी अपने इंटरनेट करियर को एक नया आयाम दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे shopify kya hai और ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस मॉडल क्या है जो इतना पॉपुलर हो रहा है।
Table of Contents
शोपिफाई वेबसाइट क्या है
अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने की सोच रहे हैं लेकिन ‘बिजनेस को वेबसाइट में कैसे बदले’ नहीं जानते तो Shopify इसमें आपकी मदद कर सकता है। Shopify की सहायता से आप अपने किसी भी बिज़नेस की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
अन्य शब्दों में कहें तो Shopify एक प्लेटफार्म है जहं पर आप अपने बिज़नेस की वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट को कहीं भी बेच सकते हैं। यह आपको बिना किसी कोड के ecommerce website बनाने की छूट प्रदान करता है। अगर आप इंटरनेट की थोड़ी बहुत भी खोज खबर रखते हैं तो आप जानते ही होंगे की वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग की जरूरत होती है और कोडिंग करना बहुत कठिन काम है जिसे केवल डेवलपर ही अंजाम दे सकते हैं।
ऐसे में शॉपीफाई आपको आज़ादी देता है की आप बिना किसी कोडिंग के डायरेक्ट इसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपनी एक इ कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ शुल्क जरूर अदा करना पड़ सकता है लेकिन बिज़नेस में इसे आप इन्वेस्टमेंट ही कहेंगे क्यूंकि इनके पलटफोर्म से आपको जो रीच और एक्सपोज़र मिलेगा उससे आपका बिज़नेस बहुत बढ़ जायेगा।
तो सरल शब्दों में कहा जाये, Shopify एक ऑनलाइन SaaS based platform है जहां आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं। इस स्टोर के माध्यम से आप किसी भी सामान को ग्राहकों को बड़ी सरलता से बेच सकते हैं। इसके लिए Shopify आपको एक डैशबोर्ड मुहैया करता है जिसकी सहायता से आप अपने ऑर्डर्स, इन्वेंटरी, डिस्पैच आदि को मॉनिटर करके बिज़नेस डिसिशन ले सकते हैं।
शोपिफाई इस्तेमाल करने के फायदे
शोपिफाई इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है सबसे पहले तो यह आपको एक सरल इंटरफ़ेस देता है जिसे आप बड़ी आसानी से चला सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी बहुत आवश्यक तत्व होता है क्योंकि इससे ही उसे अपने बिज़नेस को स्केल करने में मदद मिलती है। इस लिहाज से Shopify e-commerce काफी तेज और सुरक्षित मानी जाती है।
यह आपको all in one सिस्टम देता है जिसमे आप ग्राहकों को cart दे सकते हैं ताकि वह अपना सामान को सरलता से बुक कर सके।
अगला फायदा इसका तेज और पावरफुल टूल किट माना जाता है। यह आपको एक से बढ़कर एक Marketing Tools और फीचर मिलते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने ऑनलाइन स्टोर को बेहतर बना सकते हैं। जो अंततः आपके बिज़नेस की बढ़ोत्तरी में ही योगदान देगा।
इसके बाद shopify ke fayde में अगला नंबर इसके इंटरफ़ेस का अट्रैक्टिव होना है। यह आपको कस्टमाइज करने की छूट प्रदान करता है मतलब आप अपने अनुसार थीम का चुनाव कर सकते हैं। जो आपको अपनी साइट और ऑनलाइन स्टोर पर अधिक पकड़ बनाने में सहयोग देता है।
मोबाइल रेस्पॉन्सिव होना भी इसका एक बेहतरीन फीचर है। चूँकि अधिकतर ग्राहक फ़ोन में ही वेबसाइट को एक्सेस करते हैं इसलिए Shopify e-commerce से आपकी आपके ग्राहकों तक रीच बढ़ जाती है। वो मोबाइल पर ही आपके प्रोडक्ट को बहुत सरलता से एक्सेस कर पाते हैं।
App Integrations भी इसके एक बेहतरीन फायदे में से एक है क्योंकि इसके द्वारा आप अपने वेबसाइट को ios और प्ले स्टोर आधारित एप पर लाकर अपने बिज़नेस को बेहतर तरीके से मॉनिटर कर सकते हैं। अर्थात यह वेबसाइट से एप को integrate करने की सुविधा देता है।
Shopify Dropshipping क्या है
जैसे-जैसे लोगो की इंटरनेट तक पहुंच बढ़ी है वैसे-वैसे ऑनलाइन सामाज खरीदने वाले लोगो की भी संख्या में इजाफा हुआ है। शुरू के इंटरनेट उतने फ़ास्ट नहीं हुआ करते थे लेकिन फिर 4G और अब 5G service के आने से इंटरनटे क्रांति आ गयी है जिससे ग्राहकों की संख्या और तेजी से बढ़ रही है इसलिए e कॉमर्स बिज़नेस भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में Shopify पर ऑनलाइन स्टोर बनाकर सामान बेचना इस समय फायदे का सौदा है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है जब लोग ऑनलाइन बिज़नेस तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बेचने के लिए अपना कोई सामान नहीं होता है ऐसे में Dropshipping बिज़नेस मॉडल काम आता है। Shopify Dropshipping मौजूद है जहां से आप किसी का भी सामान अपने स्टोर पर बेच सकते है और उसके लिए आपको कुछ खास मशक्कत भी नहीं करनी।
ड्रॉपशिपिंग को सरल शब्दों में समझिए, यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहाँ पर आप अपना कोई सामान नहीं बनाते बल्कि किसी manufacture से कॉन्ट्रैक्ट कर लेते और उसका सामान अपने स्टोर पर डालकर उसकी मार्केटिंग करके बेचते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह से इन्वेंटरी मैनेज करने की मशक्कत नहीं करनी पड़ती बस आपको ग्राहक से आर्डर लेकर उसे वेंडर को बढ़ देना होता है ताकि वह उसकी डिलीवरी करवा सके।
आपको बस बिचौलिए की भांति आर्डर लेकर उसे आगे भेजना होता है बाकी काम वेंडर खुद करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको इन्वेंटरी मैनेज करने के लिए स्पेस की जरूरत नहीं है आप घर पर रहकर सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन से यह काम कर सकते हैं।
Shopify Dropshipping के फायदे
- ड्रॉपशिपिंग को स्टार्ट करना बहुत आसान है इसलिए इसे अक्सर बिज़नेस शुरू करने वाले के लिए अच्छा माना जाता है क्यूंकि पहला तो इसमें अधिक खर्चा नहीं होता। दूसरा घर से बैठकर पूरा काम ऑपरेट किया जा सकता है।
- इसमें किस भी तरह का warehouse और इन्वेंटरी पर खर्च नहीं आता, साथ ही इस वजह से आपको अपने प्रोडक्ट को मार्केट करने के लिए अधिक छूट मिलती है।
- प्रोडक्ट्स को डिलीवर और शिप करने की झंझट नहीं होती और ना ही पैकेजिंग और लेबल लगाने में समय लगता है।
- आपके पास प्रोडक्ट मार्केटिंग करने के लिए अधिक ऑप्शन होते हैं। क्यूंकि आप बड़ी आसानी से उस प्रकट को धुंध सकते हैं जिसकी मार्किट में डिमांड है और जिसे बेचने की आपमें काबिलियत है। साथी ही किसी भी समय बिंदु पर आपको कुछ प्रोडक्ट ऐड या चेंज करना हो तो आप वो भी कर सकते हैं।
- इस तरह से Dropshipping business model आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है क्यूंकि इससे आपको प्रोडक्ट पर अधिक पकड़ मिलती है आप केवल उसकी मार्केटिंग और सेलिंग पर ध्यान दे पाते हैं जिससे बिज़नेस बढ़ाने में मदद मिलती है।
- प्रोडक्ट मार्केटिंग के लिए आप सस्ते और सुगम सोशल मीडिया चैनल का भी सहारा ले सकते हैं जिसमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप्प शामिल है।
ड्रॉपशिपिंग के नुकसान
ड्रॉपशिप में आपको कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है जैसे इसमें कम्पटीशन बहुत हाई देखने को मिलता है क्यूंकि शॉपीफाई एक ग्लोबल वेबसाइट है जिस कारण कोई भी किसी भी देश का प्रोडक्ट चुन कर उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करके बेच सकता है। कई बार बहुत सारे प्रोडक्ट ऑप्शन होने के कारण आपको कोई एक विशेष प्रोडक्ट चुनने में परेशानी हो सकती है। साथ ही इसमें आप प्रोडक्ट की क्वालिटी कंट्रोल नहीं कर सकते वो पूरी तरह से वेंडर पर निर्भर करता है की वो आपको कैसा सामान उपलब्ध कराएगा।
हालाँकि ये बहुत छोटी सी दिक्कतें हैं जिन्हे आप बड़ी आसानी से मात दे सकते हैं। और अपना Shopify Dropshipping Business शुरू कर सकते हैं।
Shopify पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं
शॉपीफाई पर स्टोर खोलना उतना ही सरल है जितना फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट। Shopify पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको shopify.com पर जाना है और 14-Days Free Trial पर क्लिक करना है।
इसके पश्चात आपको मांगी गई जानकारी भरकर Online Store ऑप्शन का चुनाव करके आगे बढ़ जाना है।
फिर आपको स्टोर का नाम डालने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको बेहद यूनिक भरना है। और crate my store पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं वैसे ही आपको शॉपीफाई की तरफ से बैकेंड पैनल दिया जाएगा जिससे आप अपने पूरे सेल की ट्रैकिंग कर सकते हैं।
साथ ही यहां पर आपको बनी हुई थीम मिलेगी जिसे आपको अपने अनुसार कस्टमाइज करना होगा और साथी ही प्रोडक्ट भी जोड़ना है।
हालाँकि इतना ही काफी नहीं अब आपको अपने स्टोर को गूगल पर लाना होगा ताकि यूजर उससे आपकी वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए आप डोमेन ले सकते हैं। बता दें कि डोमेन आपकी वेबसाइट का यूनिक नाम होता है, एक तरह से यह आपकी वेबसाइट का एड्रेस होता है।
एक बार जब आप इस पूरी प्रक्रिया को कर लेते हैं तब आप गूगल पर भी रैंक कर सकते लेकिन उसके लिए आपको SEO और मार्केटिंग स्ट्रांग रखनी होगी।
बढ़ती व्यापर जरूरतों ने इंटरनेट के महत्व को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। इसलिए लोग बिज़नेस से लेकर पढ़ाई, इलाज और सैर सपाटे मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में shopify ecommerce business एक नया और आधुनिक कांसेप्ट मालूम पड़ता है जिसे अभी काफी कम लोग कर रहे हैं। इसलिए इस फील्ड में संभावनाएं अपार है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं। उम्मीद करते हैं shopify se paise kaise kamaye की सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल गयी होगी। साथ ही Dropshipping Business कैसे काम करता है इसे भी आप अच्छे से समझ गए होंगे।