भारतीय फिल्मों का जलवा पूरी दुनिया में चलता है। फिल्मों को चाहने वाले करोडो की संख्या में है और उनके मनोरंजन की जरूरतो को ध्यान में ही रखकर एक से बढ़कर एक फिल्में बनती है। अलग-अलग genre में बनने वाली कुछ फिल्में दर्शको के दिलों में ख़ास जगह बना लेती है और साथ ही critics को भी खूब भाती है। RRR film भी एक ऐसी ही फिल्म है जिसमें एक गाने ‘Natu-Natu” ने प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर अपने नाम कर लिया है।
फिल्म की कामयाबी से आप परिचित होंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब चर्चा बटोरी। अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR देशभक्ति पर बनी फिल्म है जिसके सभी किरदारों को बखूबी कहानी के अनुसार पिरोया गया है।
फिल्म में RRR का मतलब Rise Roar Revolt है जो की इसकी कहानी से मिलता-जुलता है। फिल्म को भारत सहित पूरी दुनिया में बहुत सफलता मिली और सबने फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके picturization की भी खूब तारीफ की।
Table of Contents
एसएस राजामौली की फिल्म
भारत में फिल्मों के सबसे सफलतम निर्देशकों में एसएस राजामौली की गिनती होती है क्यूंकि वह हमेशा एक यूनिक कहानी के साथ बेहतरीन ग्राफ़िक्स वाली फिल्में लेकर आते हैं। बाहुबली जैसी शानदार और ज़बरदस्त फिल्म भी एसएस राजामौली द्वारा ही बनाई गयी थी। इनकी कुछ और फिल्में है मगधीरा, मक्खी, बाहुबली आदि जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरी। राजामौली की RRR भी उनकी शानदार फिल्मों में से एक है। जिसके गाने Natu-Natu को ऑस्कर मिला है।
Natu-Natu को किस कैटेगरी में मिला अवार्ड
Oscar 2023 भारत के लिए proud करने का मूमेंट लेकर आया है क्यूंकि तेलुगु फिल्म RRR को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है। बता दें की नाटू-नाटू गाने की सफलता के पीछे इसका जबरदस्त और ओरिजिनल म्यूजिक है जिसकी चर्चा भारत सहित पूरी दुनिया में हो रही है। इस तरह से तेलुगु फिल्में भी हिंदी और बॉलीवुड फिल्मों को खूब टक्कर दे रही हैं।
तेलुगु फिल्म RRR को ऑस्कर अवार्ड मिलने की घोषणा होते ही फिल्म से संबंध रखने वाले लोगो को बधाई देने वालो का तांता लग गया। राजनीतिक हस्तियों सहित क्रिकेटर और फिल्म जगत के लोगो ने इस फिल्म की कामयाबी के लिए इसके निर्देशक और कलाकारों की खूब तारीफ की। इस गाने के कंपोजर M. M. Keeravani है।
बेस्ट ओरिजनल सांग कैटेगरी क्या है
ऑस्कर अवार्ड को अकादमी पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है। बेस्ट ओरिजनल सांग कैटेगरी ऑस्कर की एक प्रतिष्ठित कैटेगरी है जिसके तहत गाने से सम्बन्ध रखने वाले लोगो को सम्मानित किया जाता है। विशेष रूप से यह अवार्ड ऐसे गीतकारों को दिया जाता है जिन्होंने पूरे गाने को ओरिजनली तैयार किया होता है। इसे सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की रचना करना भी कहते हैं।
बता दें कि इस कैटेगरी में मिलने वाले गाने पूरी तरह शुद्ध होते हैं अर्थात इनका वास्ता पहले बने किसी गाने से नहीं होता इसलिए इन्हे ओरिजिनल सॉन्ग कहते हैं। नाटू नाटू’ गाने के गायक Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava हैं तथा इस गाने को 2022 में रिलीज़ किया गया था। OTT platform के ज़माने में भी इस तरह के सिनेमा और कहानी दर्शको का मनोरजन के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी करती हैं।
Natu-Natu क्यों ख़ास है
नाटू-नाटू को तेलुगु के अलावा भी दूसरी भाषाओं में रिलीज़ किया गया है। जैसे इसके हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’, तमिल “नट्टू कूथु”, और कन्नड़ में इस गाने को “हल्ली नातु” कहते हैं। वहीं अगर natu natu song meaning in hindi की बात करें तो इसका मतलब नाचना होता है। गाने में अलग-अलग तरह के नाचने के उदाहरण दिए गए हैं। गाने को इस तरह से फिल्माया गया है जिसमे विभिन्न तरह की परिस्थितियों में नाचने वाले लोगो का उदाहरण देकर कहा गया है की उनकी तरह नाचिये।
इसमें कुछ उदाहरण इस तरह से नाचिये जैसे लोकदेवता के फेस्टिवल में डांसर नाचते हैं, या जैसे बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते हैं। फिल्म की खूबियां और बेहतरीन गाने ने ऑस्कर से पहले इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता चुकी है।
RRR फिल्म के Natu-Natu गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया है जो इसकी अहमियत को बहुत बढ़ा देता है। फिल्म में नज़र आने वाले बेहतरीन दृश्य यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन के हैं। हालांकि जब ये गाना वहां शूट किया जा रहा तब Russia ukraine war प्रभावी नहीं था और गाने की शूटिं हो गई थी।
RRR फिल्म का बैकग्राउंड क्या है
दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले इस फिल्म की कहानी को जान लेना भी जरूरी है जिससे RRR फिल्म की कहानी का आईडिया हो सके। अंग्रेजों के समय की यह कहानी 1920 के आसपास की है। गोंड जनजाति से ताल्लुक रखने वाले, आदिलाबाद के जंगलों में रहने वाले समुदाय की बच्ची मल्ली को एक दिन कुछ अंग्रेज पुलिस अफसर और उसकी पत्नी अपने साथ उठाकर ले जाते हैं क्यूंकि उसका नृत्य उन्हें अच्छा लगता है।
इस बात का पता चलने पर आदिवासियों के रक्षक भीम (जूनियर एनटीआर) उसे बचाने के लिए प्रयास करता है।
इसी बीच अंग्रेजी पुलिस में काम करने वाले रामराजू उर्फ़ राम (राम चरण) की दोस्ती भीम से हो जाती है लेकिन दोनों को एक दूसरे का मकसद नहीं पता होता। एक तरफ भीम अंग्रेजों से मल्ली को बचाना चाहता है तो वहीं दूसरी तरफ अंग्रेजी पुलिस का हिस्सा होने के कारण राम को उसे रोकना होता है।
हालांकि शुरुआत में दोनों एक दूसरे को नहीं पहचान पाते जिस कारण दोनों को एक दूसरे का मकसद भी पता नहीं चल पाता लेकिन बाद में मकसद पता चलने पर वह दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं।
उसके बाद फिर फिल्म फ्लैशबैक में जाती है और दिखाया जाता है की राम के पिता राजू (अजय देवगन) अंग्रेजो की गोली से झुझते हुए उससे वचन लेते हैं की बड़ा होने के बाद वह (राम) अंग्रेजो से बदला लेगा इसके लिए हथियारों का जखीरा बनाएगा।
यहां से फिल्म की पृष्ठभूमि कुछ साफ़ होती है और समझ आता है की क्यों राम अंग्रेजो की पुलिस में शामिल है। अंग्रेजो के हथियारों पर कब्ज़ा करने के लिए वह अंग्रेजो की तरफ होने का दिखावा करता है। अंत में अंग्रेजो को उसकी असलियत का पता चल जाता है और राम और भीम अंग्रेजो की सेना से साथ-साथ लड़ते हुए नज़र आते हैं। फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार भी है।
इस तरह से RRR फिल्म की कहानी बहुत जबरदस्त है जिसमे देशभक्ति का भी एंगल है। इस तरह फिल्म में N. T. Rama Rao Jr, Ram Charan, Ajay Devgn, Alia Bhatt, Shriya Saran और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही अंत में बताते चलें कि Bhanu Athaiya पहली भारतीय थी जिनको सबसे पहले ऑस्कर पुरस्कार मिला था। इन्हे ‘गांधी फिल्म’ के लिए 55th Academy Award, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए मिला था। तरह से अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री में कलात्मक प्रतिभा और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए ऑस्कर अवार्ड दिए जाते हैं।