Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप इंटरनेट से परिचित हैं और रोजाना इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा। आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके (internet se paise kamane ke tarike) के लिहाज से ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है की आपको इंटरनेट पर मौजूद कमाई के हर एक जरिये के बारे में पता होना चाहिए। Affiliate Marketing भी उन्ही जरियो में से एक है जहां पर आपको अपने प्लेटफार्म पर किसी भी कंपनी का उत्पाद बिकवाना होता है। हाल के कुछ, दिनों में ‘इंटरनेट से पैसे कमाने’ के तरीके बहुत सारे इजात कर लिए गए है। ये दर्शाता है की जिस रफ़्तार से इंटरनेट के उपभोक्ता बढ़ रहे हैं उसी रफ़्तार से इंटरनेट पर कंटेंट मुहैया करवाने वालो की तादाद भी बढ़ रही है, ऐसे में affiliate marketing एक वैकल्पिक माध्यम का काम करता है जहां से content providers अपने प्लेटफार्म का उपयोग करके google adsense के अलावा भी कमाई कर सकते हैं। ये चलन बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। आप ने भी बहुत सारी websites और blogs पर affiliate links को नोटिस किया होगा जहां से users कुछ भी खरीद सकते हैं। Affiliate links बहुत काम के भी होते हैं क्यूंकि इसमें कई बार चीज़ो को बड़े ही विस्तार से समझाया गया होता है जिसे users पढ़ते हैं और अपना मन बनाते हैं उसे खरीदने के लिए साथ ही उनको उस प्रोडक्ट की डिटेल्स भी वही मिल जाती है और अगर उन्हें उसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए होती है तो वो उस लिंक पर क्लिक करके सीधा उस प्रोडक्ट के मूल वेबसाइट पर जा सकते हैं और उसकी जानकारी हासिल करके प्रोडक्ट खरीद सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको affiliate marketing kya hota hai in hindi और affiliate marketing se paise kaise kamaye के साथ ही साथ Affiliate Marketing Kaise Kare in Hindi और affiliate link kya hai को विस्तारपूर्वक समझायेंगे। जो लोग beginner है और एफिलिएट मार्केटिंग को समझना चाहते हैं (affiliate marketing for beginners) उनके लिए भी ये लेख महत्वपूर्ण होने वाला है।  इस लेख को पढ़ने के पश्चात् एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां आपको मिल जाएंगी।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है हिंदी में – What is Affiliate Marketing in hindi

इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से जरिये है उन्ही में से एक है affiliate marketing। इसमें आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का इस्तेमाल किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को promote करने के लिए करते हैं। आपको अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग अथवा किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम , यूट्यूब आदि जगहों पर एफिलिएट लगाना होता हैं। लेकिन प्रचलित धारणा के अनुसार एफिलिएट का अधिकतर उपयोग ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर ही होता है। आप अगर इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं और अलग-अलग वेबसाइट या ब्लोग्स को चेक करते हैं तो आपको कभी न कभी इन एफिलिएट वाली website को जरूर देखा होगा। इसमें website का owner किसी कंपनी के किसी विशेष प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर एक निश्चित जगह पर फिक्स कर देता है या फिर वो पूरे पेज पर भी उस एक ख़ास प्रोडक्ट से सम्बंधित जाकारी लिख सकता है जिससे जो भी users उसकी website विजिट करेंगे वो उस प्रोडक्ट के बारे में पढ़ के उस प्रोडक्ट पर लगे लिंक को क्लिक करके उस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।

अब जब वो ग्राहक या यूजर उस पर पहुँच जाता है और वहां से वो product खरीद लेता है तो वेबसाइट के owner को इसके बदले में कमीशन मिलता है। अब ये जरूरी नहीं है की user कुछ खरीद ही लेगा ऐसे में कुछ terms के अनुसार अगर एक निश्चित मात्रा में user उसके वेबसाइट पर लगे उस एफिलिएट पोस्ट को भी देख लेते हैं तो उसे पहले से निर्धारित की गयी राशि का भुगतान किया जा सकता है। कंपनी की policy और terms and conditions पर ये सब निर्भर करता है। अब आप सोच रहे होंगे की Affiliate Marketing Kaise Kare in Hindi के बारे में ताकि आपको इसका पूरा आईडिया हो सके। लेकिन इसको समझने से पहले ये समझना महत्पूर्ण है की affiliate program kya hota hai और इसके अलावा, affiliate program join kaise kare को समझे बिना affiliate marketing को पूरी तरह समझना मुश्किल है।

एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है और एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें? – What is Affiliate Program and How to Join Affiliate Program?

Affiliate Marketing kya hai को समझने के बाद affiliate program kya hai को समझना जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें की ऑनलाइन बाजार में अलग अलग कंपनियां मौजूद है जो समय-समय पर अपना affiliate program लाती रहती हैं। इन कंपनियों के affiliate program से जुड़कर अलग-अलग website और blog चलाने वाले लोग इनके product को अपने प्लेटफार्म पर जगह देते हैं और इनके सामान को बिकवा के कमीशन कमाते हैं। आप भी अगर किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको भी ऐसे ही किसी कंपनी के affiliate program से जुड़ना होगा। आप अगर ये जानना चाहते हैं की कोई कंपनी affiliate program चलाती है की नहीं, उसके लिए आपको उनके website के नाम से पहले affiliate शब्द को लगाकर सर्च करना है अगर वो कंपनी affiliate provide करती होगी तो आपको उनका लिंक वहीं पर show हो जायेगा। आप वहां जाकर उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। उसके लिए आपको उनके वेबसाइट पर जाकर affiliate program के लिए रजिस्टर करना होगा।

एक बार जब आप रजिस्टर कर लेंगे उसके बाद आपको एक एफिलिएट लिंक generate करना होगा, जिसे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाकर कंपनी के सेल को बढ़ाने का काम करना है। लेकिन याद रखें आप अपनी वेबसाइट से कंपनी के लिए सेल तभी generate कर सकते हैं जब आपके वेबसाइट पर एक अच्छा-खासा ट्रैफिक हो। कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करने से पहले आपको उनके affiliate program से सम्बंधित सभी terms and conditions और उसके साथ ही कंपनी की policy को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है। एक बार जब आप खुद को किसी कंपनी के affiliate program पर रजिस्टर कर लेते है तब आपको generate किये गए उस लिंक को प्रमोट करना होता है। इस लिंक को affiliate link कहा जाता है। आप  इस affiliate link के द्वारा कंपनी के लिए सेल न केवल website या ब्लॉग से बल्कि अपने अलग-अलग social media handles से भी ला सकते हैं। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कम्पनिया मिलेंगी जिनका affiliate program चल रहा है। Amazon सरीखे कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम बहुत मशहूर है।

एफिलिएट लिंक प्रमोट कैसे करें ? – How to promote affiliate link?

एक बार जब आप affiliate link generate कर लेते है उसके बाद सवाल उठता है की उसे प्रमोट कैसे और कहां करें? जरूरी नहीं है की आप affiliate link को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ही promote करें अगर आपके पास वेबसाइट नहीं भी है तब भी आप उस लिंक को अपने किसी सोशल मीडिया चैनल पर प्रमोट करके सेल ला सकते हैं जैसे आप यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग करके सेल ला सकते हैं।

यूट्यूब पर आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में affiliate link लगा सकते है और अपने चैनल के माध्यम से लोगो को उस लिंक पर से प्रोडक्ट खरीदने की जानकारी दे सकते हैं। बहुत सारे लोग जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं वो किसी न किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े होते है।

इसके अलावा अगर आपके फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर follower की एक अच्छी खासी संख्या है तब आप वहां अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं। लोग जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदते है तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है। कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है जो की कंपनी के policy और conditions पर निर्भर करता है।

पेमेंट Threshold क्या है ? – What is Payment Threshold?

इसका अर्थ होता है की आपके खाते में affiliate link शेयर करने के बाद जो कमीशन बना, वो जब तक एक निश्चित सीमा तक नहीं पहुँच जाता तब तक आप उस पैसे को निकाल नहीं सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको एक minimum sale ला के देनी होती है ताकि आप पैसे को निकल सके। ये अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग हो सकता है। किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले आप उसका Payment Threshold जरूर चेक कर लें।

एफिलिएट लिंक पर ट्रैफिक लाने के लिए SEO कैसे करें ? – How to do SEO to bring traffic to affiliate links?

SEO की फुलफॉर्म होती है search engine optimization इसमें आप अपने कंटेंट को इंटरनेट के अनुरूप बनाते है जिस से वो रैंक जल्दी हो सके और लोगो को उसको ढूंढने में दिक्कत न हो। इसमें आप कुछ ऐसे keywords का इस्तेमाल करते है जिस से वो search results में सबसे ऊपर आने के प्रयास करता है। अगर आप SEO अच्छे से करना जानते है तब आपको अपने website या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। आपको लगातार प्रयास करना है की आप बेहतरीन कंटेंट लिखने के साथ ही साथ उसमे सही और उपयुक्त keywords का प्रयोग करें जिस से आपके पेज जल्दी रैंक हो सके और आपके साइट का ट्रैफिक अधिक रहे। एक बार जब आप अच्छे से keyword insert कर देते है तब आपकी वेबसाइट के पोस्ट या पेज के रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप चाहते है की आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आये जिस से आपके एफिलिएट लिंक प्रमोट हो सके और आपका एक अच्छा-खासा कमीशन बने तो हमेशा लिखते समय आपको keywords selection सही रखना है।

उम्मीद करते हैं की आज के इस लेख से affiliate marketing kya hai hindi के साथ ही साथ Affiliate Marketing Kaise Kare in Hindi और affiliate marketing se paise kaise kamaye को आप समझ गए होंगे। आप अगर किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो आप इस लेख में बताये गए बिन्दुओ को ध्यान में रखें और उसके अनुसार किसी affiliate program से जुड़े। आपको सबसे अधिक ध्यान अपने audience base पर देना होगा, ताकि अधिक से अधिक लोग उस विज्ञापन को देखे और उसपर क्लिक करें। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट या किसी भी अन्य साइट पर जहां आप इन links को शेयर करेंगे को बेहतर कंटेंट से भरना होगा। ताकि आपके audience engage रहे। शुरुआत में अगर आपके वेबसाइट पर ऑडियंस कम है तो आपको उसको बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा, हो सकता है इसमें कुछ समय लगे लेकिन एक बार जब आपके पास viewers की एक अच्छी-खासी संख्या हो जाएगी तो आपको इस से लाभ भी होने लगेगा।

Leave a Comment