इस लेख में हम telegram से सम्बंधित प्रत्येक महत्पूर्ण तथ्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उस से सम्बंधित विभिन्न तरह के प्रश्नो का उत्तर देंगे। मुख्य रूप से हम आपको telegram se paise kaise kamaye in hindi, telegram se paise kamane ka tarika, how to earn money from telegram in hindi, how to earn from telegram channel के साथ साथ टेलीग्राम से जुडी अन्य तरह की जानकारी, जैसे टेलीग्राम क्या है? (What is Telegram in Hindi ?) से रूबरू करवाएंगे। टेलीग्राम आज के दौर का एक उभरता हुआ app है जिसने बहुत ही तेजी से अपने users की संख्या में वृद्धि की है इसलिए इसको समझना बहुत ही जरूर है ताकि आप इसके एक-एक फीचर से वाकिफ हो जाए। अगर आप भी ये जानने के इच्छुक है की telegram app se paise kaise kamaye तो आप एकदम उपयुक्त लेख पढ़ रहे है। इसको अच्छे से समझने के लिए बस आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है।
Table of Contents
टेलीग्राम क्या है? – What is telegram app in hindi ?
टेलीग्राम भी अन्य सोशल नेटवर्किंग app जैसे whatsapp की तरह ही एक messaging app है। टेलीग्राम Cloud पर आधारित Messaging और वॉइस ओवर IP (Internet Protocol) सर्विस देता है। आप ने व्हाट्सप्प जरूर चलाया होगा। ये भी उसी की तरह एक instant messaging app है जहां पर आप अपना एक चैनल बना सकते हैं और उसमे जितने चाहे उतने लोगो को जोड़ सकते है। इसके साथ ही टेलीग्राम में आपको ऑडियो और वीडियो को भी शेयर करने की सुविधा मिलती है। गौर करने वाली बात ये है की टेलीग्राम एक भारतीय app नहीं है। टेलीग्राम का एक फीचर जो इसको बहुत यूनिक बनाता है वो है, की आप इससे पैसे भी कमा सकते है।
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? – How to Earn Money from Telegram
अब आप टेलीग्राम के बारे में जान चुके हैं। इसके बाद ये जानना महत्वपूर्ण हो जाता है की telegram se paise kaise kamaye ताकि घर बैठे कुछ earning कर पाये। आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। जैसे आप चाहे तो फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर आदि के रूप में अपना कार्य शुरू कर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इंटरनेट पर और भी अन्य तरीके उपलब्ध है जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने की छूट देते है हैं। लेकिन आज हम telegram channel se paise kaise kamaye के बारे में ही बताएँगे। यहां पर how to earn from telegram channel के तरीके निम्नलिखित हैं।
1. सब्सक्रिप्शन देकर पैसा कमाना – Earn money by offering subscription
अगर आपका कोई एक विशेष विषय से सम्बंधित चैनल है और उसमे आप उस विषय से सम्बंधित कंटेंट को शेयर कर सकते है तो आपके लिए पैसे कमाने का ये तरीका बहुत अच्छा है। आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज (Monetize) कर सकते है जहां पर अपने users से आप subscription के बदले अपने कंटेंट शेयर कर सकते है। मान लीजिये आपका कोई पढाई से सम्बंधित चैनल है, तो आप अपने चैनल पर नोट्स शेयर कर सकते है और बदले में विद्यार्थियों से उन नोट्स या स्टडी मटेरियल के बदले सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कह सकते हैं, इस से आपकी सीधी कमाई होगी। यह telegram se paise kaise kamaye का का पहला तरीका है।
2. टेलीग्राम पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमायें – Earn money by placing ads on telegram
Telegram पर पैसे कमाने का अन्य तरीका है अपने चैनल पर विज्ञापन देना। लेकिन ये आप तभी कर पाएंगे जब आपका चैनल अच्छा-खासा ‘ग्रो’ (grow) हो चूका होगा। बता दें की इस तरीके में आपको अपने चैनल पर ads यानी की विज्ञापनों को लगाना है और जब लोग उन विज्ञापनो को देख्नेग तो उस से आपकी कमाई होगी। शुरुआत में हो सकता है आप को थोड़ा समय लगे telegram channel grow करवाने में लेकिन जब आपका चैनल एक बार बन जायेगा तब आप बड़ी आसानी से इस तरीके से पैसा कमा सकते है।
3. ट्रैफिक को ब्लॉग की तरफ डाइवर्ट करके – Earn by diverting traffic to the blog
अक्सर ऐसा देखा जाता है की कोई भी नयी पिक्चर आती है तो वो सबसे पहले टेलीग्राम पर ही उपलब्ध हो जाती है। आप इस बात का फायदा उठा सकते है। आपको बस करना ये है की जो भी नयी पिक्चर आने वाली हो, उसके नाम से एक telegram channel बनाना है और उसके लिंक को अपने ब्लॉग पर शेयर कर देना है। जैसे ही लोग आपके चैनल पर आएंगे तो आप सीधा उन्हें अपने ब्लॉग पर redirect कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग google adsense से जुड़ा होगा तो ये आपकी क्लिक और व्यूज की संख्या में इजाफा कर देगा। इस तरीके को अपनाकर आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है साथ ही साथ अपने टेलीग्राम चैनल को भी ग्रो कर सकते है।
4. टेलीग्राम पर Paid Posts करना Doing Paid Posts on Telegram
किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अगर आप होंगे तो आपने किसी के पेज पर किसी दूसरे के पेज के कंटेंट को जरूर देखा होगा? ये उदहारण है Paid Posts का, इस में आप किसी दूसरे के कंटेंट या चैनल को अपने चैनल पर प्रमोट करते हैं जिसके बदले में आप उस से पैसे चार्ज करते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए लोग आते हैं और वो अपना चैनल या फिर किसी एक विशेष पोस्ट को किसी ऐसे चैनल पर शेयर करवाते है जो पहले से ही established होता है। इस से उनके audience बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है और उनका काम हो जाता है। बदले में जो पोस्ट को अपने चैनल पर शेयर करता है वो उससे (शेयर करवाने वाले से) पोस्ट शेयर करने के लिए पैसे ले लेता है। पैसे कमाने का ये बहुत ही पॉपुलर जारिया है। इस से भी आप एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाये – Earn by doing affiliate marketing
घर बैठकर पैसे कमाने के लिहाज से देखा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग (how to earn by affiliate marketing) एक बहुत ही कारगर जरिया है। आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से बहुत से लोग लाखो रूपये कमा रहे है वो भी बिना कोई ख़ास मेहनत किये।
अगर बात की जाए की affiliate marketing क्या है? तो, ये एक तरह का प्रोग्राम होता है जिसमे आपको कंपनी की तरफ से एक यूनिक लिंक प्रोवाइड करवाया जाता है, आपको उस लिंक को अपने ग्रुप्स और चैनल्स में शेयर करना होता है। और जब लोग उस लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीदते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है। अब आपकी कमाई कितनी होगी ये निर्भर करता है की आपका नेटवर्क और रीच (reach) कितनी बड़ी है। साथ ही आपने कितने अमाउंट की डील को अपने चैनल पर शेयर किया है। जाहिर सी बात है अगर आपने एक बड़े amount की डील शेयर की है तो आपको कमीशन भी मोटा ही मिलेगा। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी websites उपलब्ध है जो affiliate marketing के लिए लिंक प्रोवाइड करवाती हैं। आप भी पैसे कमाने के लिए उनके प्रोग्राम से जुड़ सकते है।
6. लिंक शार्टनर का तरीका अपना पैसे कमाये – Link shortener way to earn your money
Link shortener का तरीका आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने में मदद करेगा उसके लिए आपको करना ये है की आपको कोई भी नयी पिक्चर का लिंक ले लेना है और उस लिंक को Link shortener के द्वारा short कर लेना है। लिंक शार्ट करने के लिए आपको websites मिल जाएँगी। जब आप Link shortener से अपना एक नया लिंक बना लेते हैं तब आपको उस लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर देना है। अब जो लोग भी उस लिंक का इस्तेमाल करके कोई मूवी डाउनलोड करेंगे तो उसके बदले में आपको कुछ पैसे मिलेंगे।
7. टेलीग्राम पर स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमाये – Earn money by sponsoring telegram
टेलीग्राम पर स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसे कमाये जा सकते हैं। बहुत सारे लोग जो अपना नया-नया टेलीग्राम चैनल बनाते है वो अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए अक्सर अपनी पोस्ट और चैनल का स्पॉन्सरशिप दे देते है जिसके बाद आपको उनके चैनल को अपने चैनल पर प्रमोट करना होता है। ऐसे करने के बदले में आप कुछ फीस चार्ज करते है जो की टेलीग्राम से आपका एक कमाई का जारिया हो जाता है। टेलीग्राम से कमाने का ये तरीका भी बहुत बेहतरीन है जहां आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। बस इसके लिए आपके चैनल पर फॉलोवर (follower) अच्छी संख्या में होने चाहिए। फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको शुरूआती दौर में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन जब वो अच्छे से ग्रो हो जायेगा तब आपको उतनी दिक्कत नहीं होगी।
8. यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कमाये पैसे – Earn money by sending traffic to youtube
अगर आपका चैनल यूट्यूब पर भी है तो आप अपने telegram से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज उसके users की संख्या बढाकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल google adsense से लिंक्ड होना चाहिए। उसके बाद जब आपके users आपके टेलीग्राम चैनल से यूट्यूब पर जाकर आपकी वीडियोस को देखेंगे तो उस से आप का ad click बढ़ेगा जो अंततः आपकी कमाई के रूप में नज़र आएगा। इसके साथ ही यदि आपका यूट्यूब चैनल नया है और 4000 घंटे watch टाइम और 1000 सब्सक्राइब की लिमिट (जो की यूट्यूब द्वारा बनाई गयी) को पूरा नहीं करता है तो आप इस माध्यम का उपयोग करके इस criteria को फुलफिल कर सकते हैं।
9. डोनेशन फीचर का इस्तेमाल कर पैसे कमाये – Earn money using donation feature
आजकल crowd funding का जमाना है। आपके पास अगर अच्छा कंटेंट है और दुनिया उसे देखना चाहती है तो आप बड़ी ही आसानी से उन्हें आपको डोनेट करने के लिए कह सकते हैं। ऐसा करने से आपको income मिलेगी जिस से आप अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप Telegram पर डोनेशन पाना चाहते हैं तो आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर ‘डोनेशन बटन’ को ऐड कर देना हैं। जिसके बाद आपको लोगो को इसके बारे में बताकर उन्हें डोनेशन देने के लिए कहना है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अच्छे कंटेंट बनाने वालो को donate करना पसंद करते हैं। ये तरीका बहुत कारगर है telegram se paise kaise kamaye के बारे में, इस के साथ ही आप अपने टेलीग्राम चैनल को ग्रो करने के लिए अच्छे कंटेंट डाल सकते है ताकि लोग आपके चैनल पर engage रहें।
आज के इस इंटरनेट के दौर में पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। उन्ही में से एक हमने आपको बताया है। उम्मीद करते हैं की आप telegram se paise kaise kamaye in hindi, what is telegram in hindi, how to earn money from telegram in hindi, के बारे में जान गए होंगे। साथ ही इस लेख में हमने telegram se paise kamane ka tarika के बारे में भी अवगत करवाया है। आप अगर टेलीग्राम से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है, तो आप को थोड़ा समय देना होगा। शुरुआत में आपको अपना चैनल खड़ा करने में समय लग सकता है, लेकिन जब आप अपना channel build करने में कामयाब हो जायेंगे, तब आपको कोई खास दिक्कत नहीं होगी, और आप इनकम भी कर पाएंगे। लेकिन तब तक के लिए आपको धैर्य (Patience) बनाये रखना है। खुद को प्रेरित करते रहना है। अगर आप हारकर काम को बीच में ही छोड़ देंगे तो नतीजे मनमुताबिक नहीं मिलेंगे।