फ्रीलांसिंग क्या है? फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाये

आज के समय में हर कोई चाहता है की वो आर्थिक रूप से संपन्न रहे और उसके पास ऐसा कोई काम हो जिसमे flexibility होने के साथ-साथ अच्छी-खासी कमाई भी हो। भारत समेत पूरी दुनिया में आज इंटरनेट के दौर में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने की प्रवृत्ति बहुत बढ़ी है खासकर युवाओ में। Freelancing करना एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है घर बैठ कर पैसे कमाने का, इसमें अच्छी कमाई के साथ साथ काम करने में फ्रीडम भी मिलता है। बहुत सारे ऐसे लोग जिनके पास freelancing करने के लिए कोई न कोई कला है लेकिन जानकारी के आभाव में वो इस फील्ड में अपना टैलेंट नहीं आजमा पाते है। लगभग सबके पास कोई न कोई कला होती ही है, हो सकता है कोई व्यक्ति Content writing में अच्छा हो, कोई graphic designing में सही हो, कोई सोशल मीडिया को अच्छे से हैंडल करना जानता हो। ऐसे कई प्रकार के काम है जो घर बैठकर हो सकते है और जिसके लिए कुछ खास मशक्कत नहीं करनी पड़ती इसमें पैसे भी अच्छे मिलते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से freelancing करके घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग क्या होता है What is online freelancing

फ्रीलांसिंग काम करने की एक केटेगरी होती है, जिसमे आपको सुविधा मिलती है की आप किसी भी कंपनी के लिए, कुछ समय के लिए काम कर सकते और कंपनी उसके एवज में आपको भुगतान करती है। इसमें आपको कंपनी का फुल टाइम कर्मचारी बनाने की जरूरत नहीं होती है। अन्य शब्दों में कहे तो आप इसमें कंपनी के दायरे में न रहकर कहीं से भी अपने काम को कर सकते हैं। एक freelancer अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार कोई भी काम, किसी भी कंपनी से ले सकता है और जब वो अपना काम पूरा करके उस कंपनी को दे देगा, तो कंपनी उसको पेमेंट कर देगी। Freelancing का काम कुछ इस प्रकार से होता है।

पुराने समय में जब इंटरनेट नहीं हुआ करता था तब भी लोग freelancing  करते थे लेकिन उस समय दिक्कत ये होती थी की उसमे client ढूंढने के लिए बाहर जाना पड़ता था जिसमे बहुत मेहनत लगती थी। आज इंटरनेट के कारण ये काम बहुत आसान हो गया है अब इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे साइट्स उपलब्ध है जहाँ से हम freelancing का काम ले सकते है। Freelancing websites पर आप अपने portfolio और प्रोफाइल बनाकर आप अपने लिए client ढूँढ सकते है।

Freelancing से पैसे कैसे कमाये ? freelancer का काम कैसे शुरू करे  ?

1. Niche का चुनाव – Choose a Niche

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी बुनियादी बाते पता होना बहुत जरूरी है क्यूंकि जब तक हमें उसके बेसिक्स पता नहीं होंगे हम उस काम को अच्छे से अंजाम नहीं दे सकते है। अगर आप freelancing शुरू करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले अपने niche का चुनाव करना अति आवश्यक है, niche का चुनाव करना इसलिए आवश्यक है क्यूंकि जबतक आप niche नहीं चुन लेते तब तक आप उसपर अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप जिस भी चीज़ में सबसे अच्छे है, आप उसी का चुनाव कीजिये। एक बार जब आपको अपना कौशल (skill) समझ में आ जाये तब आपका काम बहुत आसान हो जायेगा। फिर आपको बस उस कौशल को पोलिश करना है, और लीजिये फिर आप तैयार है अपने विषयक्षेत्र पर काम करने के लिए।

2. Freelancing websites पर अपना प्रोफाइल बनाये – Create your profile on Freelancing Websites

एक बार जब आप अपने niche या विषयक्षेत्र का चुनाव कर लेते है तब उसके बाद बारी आती है प्रोफाइल बनाने की। मतलब आपको freelancing की साइट्स पर जाकर आपको अपना प्रोफाइल बनाना है। (इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है जो ये सुविधा देते है।)  प्रोफाइल आपको कुछ इस तरह से बनाना है की सामने वाले को वो प्रोफाइल आकर्षक लगे और वो उसे देख कर आप से संपर्क करे। आपको प्रोफाइल बनाने पर अच्छा खासा ध्यान देना होगा। कोशिश कीजिये की आपके प्रोफाइल में आपका स्किल और हुनर दोनों उभर कर सामने आये। आप अपने प्रोफाइल को जितना बेहतरीन बनाएंगे उतने जाये project और client मिलने के चांस बढ़ जायेंगे।

3. एक बेहतरीन पोर्टफोलियो साइट बनाये – Build a amazing portfolio site

अपने अनुभव और स्किल्स को दिखाने के लिए एक बेहतरीन पोर्टफोलियो site की आवश्यकता होती इस बात में कोई भी दोराय नहीं है।  आप के पास कितना अनुभव है, आप ने अब तक क्या-क्या किया है, आपके स्किल्स क्या-क्या है, आपने कहाँ-कहाँ काम किया है। ये सब

मायने रखता है। लेकिन इन चीज़ो की जानकारी आपको अपने clients को बहुत ही बेहतरीन तरीके से देनी है जिस से आपका अच्छा इम्प्रैशन अच्छा पड़े। आप अपने पोर्टफोलियो में इन जानकारियों को शामिल कर सकते है।

  • आपकी किस काम में विशेषज्ञता है इसकी जानकरी आप अपने पोर्टफोलियो में दे सकते है।
  • आपके अबतक किन-किन projects पर काम किया है इसके बारे में बता सकते है।
  • इसके अलावा आप अपने बारे में जानकरी दे सकते है। इसी के साथ ही साथ आपको अपनी contact information भी देनी जिस से client आपसे संपर्क कर सके।

आपके portfolio बनाने का उद्देश्य ये होता है की कंपनी को आपके बारे में एक पूरा ब्यौरा मिल जाए, जिस से वो आपके स्किल्स और अनुभव का आसानी से मूल्यांकन कर सके। अगर आप चाहते की freelancing के फील्ड में clients आपको गंभीरता से ले तो आपके लिए ये बहुत जरूरी है की आप अपना एक स्वयं का पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाये।

4. अपने स्किल्स को बढ़ाते जाए – keep increasing your skills

एक बार जब आप freelancing के लिए पोर्टफोलियो और प्रोफाइल बना लेते है उसके बाद आपको जब तक कोई प्रोजेक्ट न मिल जाए तब तक आपको अपने स्किल्स को बढ़ाते जाना है, उसको लगातार पोलिश करना है ताकि आप पहले से और बेहतर हो जाये। ऐसा करने से आपको बड़ा फायदा ये मिलेगा की जब आपके पास projects होंगे तब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी आप अपना काम बहुत आसानी और आराम से कर पाएंगे।

5. Clients से संपर्क करने की कोशिश करते रहना – Keep trying to contact clients

Freelancing एक ऐसा काम है जिसमे आपको धैर्य बनाये रखने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इस काम में आपको पहले दिन से ही नतीजे मिलना शुरू नहीं होंगे, आपको इंतजार करना होगा। शुरुआत में लगातार क्लाइंट ढूंढने की कोशिश करते रहना होगा। आप जितना ज्यादा effort लगाएंगे उतना अच्छा होगा। इसलिए आप को निरंतर clients से कांटेक्ट बनाने की कोशिश करते रहना है।

6. Projects खोज bidding करना – Projects Search bidding

इसी कड़ी में जो अगला काम आपको करना है वो है ऑनलाइन bidding करना। ऑनलाइन बिडिंग (online bidding) में आपको अपने स्किल से मैच करता हुआ काम ढूँढना है और बिडिंग करनी है। आप जितना सही से बिडिंग कर पाएंगे प्रोजेक्ट आपको मिलने के चांस उतने ही बढ़ जायेंगे। बिडिंग में आपको प्राइस बताना होता है जिसके बाद क्लाइंट उसके देखते है और आपका ऑफर सही लगने पर आपसे संपर्क करते है।

7. लगातार ब्लॉग लिखते रहना – Blog frequently

आप जब freelancing के लिए काम ढूंढते है, तब शुरूआत में दिक्कत होना लाजिमी है लेकिन इस दौरान आप अपने प्रोफाइल और पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए ब्लोग्स भी लिख सकते है। लिखते-लिखते आपके स्किल्स भी बढ़ेंगे और आपके पास client के आने ki संभावना भी बढ़ेगी। इसलिए कोशिश कीजिये की आप लगातार ब्लॉग लिखते रहे, जिस से आपकी प्रोफाइल एक्टिव बनी रहे।

8. स्वयं को प्रमोट करना – Promote Yourself

इंटरनेट पर Freelancing का काम ढूंढते रहने के दौरान, साथ ही साथ आपको खुद को एक ब्रांड की तरह भी प्रस्तुत करना है जिस से aapki एक रेपुटेशन बन सके और आप इस फील्ड में अपनी एक अच्छी कीमत तय कर सके। इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण है की आप अपने लिए हमेशा एक ऐसा प्लेटफार्म भी बना के रखे जहा से आप खुद को प्रमोट कर सके।

कौन-कौन से काम freelancing के द्वारा किये जा सकते है ? Which works can be done through freelancing?

  • ग्राफिक्स डिजाइनिंग – Graphics Designing
  • डाटा एंट्री – Data Entry
  • ऐप डेवलपिंग – App Developing
  • वेब डिजाइनिंग – web Designing
  • लेखांकन – Accounting
  • लिखना – Content Writing
  • आभासी सहायक – Virtual Assistant
  • ग्राफिक्स डिजाइनिंग – Graphics Designing
  • संपादन – Editing
  • सलाहकार – Consultant
  • पॉडकास्ट – Podcast
  • अनुवाद – Translation
  • डिजिटल मार्केटिंग – Digital Marketing
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन – Search Engine Optimization
  • वीडियो और फोटो एडिटिंग – Video & Photo Editing

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के फायदे – Benefits of online freelancing

1. Online freelancing से आपको उतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं होती जितनी ऑफलाइन में करनी पड़ती थी।
2. अपनी सुविधा के अनुसार client से अपने skill से मैच करता हुआ काम पकड़ सकते है।
3. एक बार काम हो जाने पर, सुरक्षित तरीके से अपना पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से ले सकते है।
4. Freelancing करने में सबसे बड़ी सुविधा आपको ये मिलती है की आप आज़ादी से अपना काम कर सकते है।
5. Freelancing के काम में आपको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती, आप घर बैठे ही अपना काम कर सकते है।
6. Freelancing का काम करने के लिए आपको किसी भी तरह की बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती, आप एक कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से अपना काम स्टार्ट कर सकते है।
7. इसके अलावा Freelancing का काम करने से आप अपनी पढाई या कोई और अन्य काम भी जारी रख सकते है उसमे कोई विघ्न नहीं आता।
8. इसी के साथ ही साथ आपको कभी भी बॉस से डाँट पड़ने की कोई चिंता नहीं रहती, आप स्वंतंत्र रहकर काम कर सकते है।
9. Freelancing का काम करते हुए आप अपने स्किल्स को भी पोलिश कर सकते है, जैसे जैसे समय बीतता जायेगा आपके स्किल्स में बढ़ोतरी होगी।

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के नुकसान – Losses of online freelancing

निसंदेह ऑनलाइन freelancing के अनेको फायदे है लेकिन ये भी एक सत्य है की इसके कुछ नुकसान भी है। इस दुनिया में जितने भी काम है उन सब के कुछ न कुछ फायदे नुकसान जरूर होते है, Freelancing के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इसके नुकसान कुछ इस प्रकार है जैसे :-

1. इसमें आपको लगातार clients और Projects मिलते रहेंगे इसकी गारंटी नहीं होती, खासकर शुरूआती दौर में आपको clients ढूंढने में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है।
2. इसमें आपको घर से ही काम करना होता है जिस कारण कई बार आप बहुत बोर और अकेला महसूस कर सकते है।
3. एक freelancer के रूप में आपको अकेले काम करना होता है, इस profession में किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती है, (जैसे :- health insurance, provident fund आदि। )
4. Freelancing एक ऐसा काम होता है जिसमे आपको तब तक ही इनकम आती है जब तक आप काम करते है एक बार जब आप काम करना बंद कर देते हैं तो आपको इनकम आनी बंद हो जाती है।
5. इस प्रोफेशन में बने रहने के लिए लगातार आपको खुद को बेहतर करते रहना होगा, तभी आप अपने प्रतियोगीयो से मुकाबला कर पाएंगे।

इस लेख में हमने आपको freelancing से सम्बंधित बारीकियों से अवगत करवाया है। Freelancing एक बहुत ही विस्तृत विषय है जिसमे अनेको प्रकार के तत्व शामिल होते है। इस लेख में हमने कोशिश की है आपको freelancing की अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके।

अगर आप भी freelancing करने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल के द्वारा freelancer के रूप में खुद को तैयार कर सकते है। इसमें कोई शक नहीं की freelancing करके बहुत सारे पैसे कमाये जा सकते है, लेकिन शुरुआत में आपको धैर्य बनाये रखना होगा क्यूंकि हो सकता है, शुरुआत में आपको मनमुताबिक रिजल्ट्स देखने को न मिले। इस लिए खुद पर भरोसा रखिये और किसी भी काम को शुरू करने से पहले, उसकी अच्छे से जाँच-पड़ताल कर लीजिये की ‘क्या आप उस काम को कर पाएंगे की नहीं ‘? एक बार जब आप उस काम को करने के लिए ठान ले तो उसे कभी भी बीच में न छोड़े। निरंतरता बनाये रखने पर सफलता अवश्य मिलती है।

Leave a Comment